बिलासपुर / कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिलासपुर पहुंच । मंच पर उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत में किसान कर्जमाफी का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में किया हुआ वादा पूरा किया। जिन किसानों की जमीन लेकर भी उद्योग नहीं लगाए गए थे, उन किसानों की जमीन हमने वापस लौटाई है।
राहुल गांधी ने कहा कि हम देश के 20 फीसदी गरीब लोगों, जो करीब पांच करोड़ लोग हैं। उनके बैंक खाते में 72000 रुपए सालाना डालेंगे। राहुल ने कहा कि हर माह 6000 रूपए महिलाओँ के बैंक खाते में डाला जाएगा। नरेंद्र मोदी ने जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स लगाया। नोटबंदी लगाकर बैंक में पैसा जमा करवाया और फिर बैंक से वहीं पैसा नीरव मोदी के बैंक खाते में गया। राहुल गांधी न्याय योजना का बखान करते हुए गरीबों को इसके लाभ बता रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में चुनाव जीतने पर हम देश में पहला किसान बजट लेकर आएंगेबिलासपुर के बाद राहुल गांधी की दुर्ग में चुनावी रैली होगी।
