लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है | राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को लेकर एक खुला पत्र लिखा है | उन्होंने लिखा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं | हमारी पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है | इस कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है | उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है | राहुल गांधी ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए गर्व का विषय है जिस पार्टी की नीतियां और सिद्धातों से देश का विकास हुआ है | मैं देश और पार्टी से मिले प्यार के लिए आभारी हूं | बता दें कि कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को पद पर बने रहने और इस्तीफा वापस लेने के लिए कई बार मनाया, लेकिन वह अपने फैसले पर पूरी तरह से कायम हैं |
इसके बाद मोतीलाल वोरा कांग्रेस अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है | नयी नियुक्ति तक मोतीलाल वोरा ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कामकाज देखेंगे । छत्तीसगढ़ से मोतीलाल वोरा फिलहाल कांग्रेस पार्टी में सबसे वरीष्ठतम नेता हैं, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के हटने के बाद पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी के सबसे वरीष्ठ सदस्य को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है, इसी वजह से मोतीलाल वोरा को पार्टी ने अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है । बता दें कि मोतीलाला वोरा अभी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद हैं । उनका राजनीति में लंबा अनुभव रहा है, वो दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । पार्टी के सबसे पुराने और गांधी परिवार के सबसे करीबी नेता में मोतीलाल वोरा की गिनती होती है । वहीं लंबे समय तक वो पार्टी के कोषाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं ।