राहुल गांधी अपने सम्बोधन से पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी |

0
6

लोहंडीगुड़ा के धूरागांव पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हेलीपैड से पैदल ही मंच तक पहुंचे । वे अपनी कुर्सी से उठे और मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास पहुंचकर कहा कि कार्यक्रम में सबसे पहले गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे, इसकी घोषणा करें । इसके बाद शहीद जवानों के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । जिसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई । राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं । कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल तोडक़र वो आम आदमी से सहज ही मिलने पहुंच जाया करते हैं । राहुल गांधी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, अरुण उरांव तथा राज्य सरकार के मंत्रीगण टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह, डॉ. शिव कुमार डहरिया मौजूद हैं । 

 राहुल गांधी किसान भू अधिकार सम्मेलन में अपने सम्बोधन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में जो CRPF  के जवान कुर्बानी दी उन्हें हम याद करते हुए अपना पूरा प्यार उनके परिवारों को देते हैं । राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने कहा था कि आदिवासी किसानों से जमीन ली जाएगी तो उनसे पुछकर ली जाएगी और उस पर कोई काम नहीं हुआ तो जमीन वापस की जाएगी । मुझे खुशी हो रही है कि बस्तर में यह ऐतिहासिक काम हो रहा है । उन्होंने कहा कि देश में यह पहला प्रदेश है ​जहां किसानों को उनकी जमीन वापस होगी । जल जंगल और जमीन का हक आपका है । इसका फायदा भी आपको मिलना चाहिए । राहुल गाँधी ने कहा कि मैं आपसे पूछता हूं बीजेपी सरकार के समय धान के लिए आपको कितना पैसा मिलता था । तो आप  उस समय बोलते थे 1400—1500 रुपए । अब मैं आपसे फिर पूछता हूं कि कांग्रेस सरकार में आपको धान के लिए कितना पैसा मिलता है 2500 रुपए । अब आप ही देखिए जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार थी तक किसानों को सही दाम देने के लिए उनके पास पैसा नहीं था तो अब कांग्रेस सरकार के पास पैसा कहा से आ गया । जो किसानों को उनका पैसा वापस दे रही है ।