राहुल गाँधी मादर * * * | अब गाली – गलौज भी राजनैतिक मंचो से |

0
16

लोक सभा चुनाव का प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है | इस बीच गाली गलौज भी राजनैतिक मंचो पर शुरू हो गया है | चुनाव आयोग ने हाल ही में भाषणों को लेकर उत्तेजना फैलाने और अप शब्द कहे जाने को लेकर कुछ नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके प्रचार और चुनावी भाषणों पर रोक भी लगाई हुई है | बावजूद इसके कई नेता अपना आपा खो रहे है | ऐसे ही समय हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेता और पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती का राहुल गांधी के बारे में ” माँ ” की गाली देने वाला यह बयान सामने आया है | उन्होंने एक फेसबुक कमेंट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बारे में कहा कि लोग उनसे इतने नाराज है कि वो उन्हें ” माँ ” की गालियां दे रहे है | उन्होंने फेसबुक कमेंट में लिखी गयी गाली को अपने भाषण में पढ़ कर सुनाया, साथ ही अपने बचाव में उन्होंने कहा कि मैं गाली नहीं दे रहा हुं , बल्कि जो फेसबुक में गाली लिखी है उसे आप तक पहुंचा रहा हुं | इस वाकये के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सतपाल सत्ती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है | आप भी सुनिए सत्ती ने अपनी बात कुछ इस अंदाज़ में रखी |

https://youtu.be/n8o7Fl20CYo