उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। थाना भूपदेवपुर अंतर्गत ग्राम जवलपुर में एक शख्स ने राहगीरों का रास्ता रोक लिया | राहगीरों ने जब इनका विरोध किया तो वे उनके साथ विवाद करने लगा | इतना ही नहीं आरोपी युवक ने एक शख्स पर टांगी से हमला कर दिया | जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया | घटना की सूचना थाना भूपदेवपुर एवं डायल 112 को मिलने पर मौके पर पहुंची । घायल युवक को इलाज के लिए केजीएच अस्पताल ले जाया गया है | जहा उनका इलाज जारी है | इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया है | जहां उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 02.00 बजे ग्राम जवलपुर का जनक राम पटेल अपने भैंसों को चराने गांव के बडे टिकरा गया था, शाम करीब 4.30 बजें वापस आ रहा था तो रास्ते में गांव का भोलाराम पटेल आने -जाने वाले रास्ता को कांटा और बांस से घेर दिया था । जनकराम पटेल, भोला राम पटेल से क्यों रास्ता बंद किए हो कहने पर भोलाराम बोला कि ” मेरे खेत में रास्ता है मैं इसे बंद करू या खोलू मेरी मरजी ” । तब जनक राम पास के खेत में काम कर रहे अपने पुत्र गौरीशंकर को बुलाया और भैंसो को हमारे खेत तरफ से घूमा कर घर ले जाओ । गौरीशंकर मौके पर आया और भोलाराम पटेल को क्यों रास्ता बंद कर दिया बोला तो भोलाराम अपने पास रखें टांगी से गौरी शंकर पटेल के बांया गाल ,सिर,गर्दन के पीछे बांया भुजा, एवं दाहिने हाथ की कलाई में मारकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।