राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इतनी नफरत की उनकी तस्वीरों को कबाड़ में तब्दील कर दिया  शिक्षाधिकारी ने, छत्तीसगढ़ के कांकेर की घटना , वैधानिक कार्यवाही का इंतजार | 

0
4

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में पदस्थ शिक्षाधिकारी की लापरवाही की तस्वीरें जब उजागर हुई तो शिक्षा विभाग ही शर्मसार हो गया | दरअसल शिक्षाधिकारी के दफ्तर में  स्थित गोदाम को किसी सामान की खोजबीन में खोला गया था | इस दौरान कर्मचारी तस्वीरों के बण्डल को देख कर हैरत में पड़ गए | यह तस्वीरें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की थी |  देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लगभग छ सौ  तस्वीरें कार्यालय में ही कचरे के ढेर में तब्दील हो चुकी थी | बताया जाता है कि कई तस्वीरों को कीड़े खा चुके थे |  कोयलीबेड़ा खण्ड शिक्षाधिकारी को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वैसे ही उन्होंने मामले को रफा दफा करने की कवायत शुरू कर दी |  

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीरों को जिले के सभी स्कूलों में लगाए जाने के लिए उपलब्ध कराया था |  पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में  भेजी गयी इन तस्वीरों को एक विवादित अफसर ने शिक्षाधिकारी के मालखाने में डंप करवा दिया था | यह भी बताया जा रहा है कि इस अफसर को पता नहीं क्यों राष्ट्रपति की तस्वीरों को स्कूलों में लगाने के फैसले से कड़ी आपत्ति थी | कई बार तो वो तस्वीरें देख कर भड़क भी जाते थे | लिहाजा उनके गुस्से को शांत रखने के लिए  खण्ड शिक्षाधिकारी  ने  उन तस्वीरों को सम्बंधित स्कूलों में पहुंचाने के बजाये मालखाने में ही ठिकाने लगा दिया था | नतीजतन कई महीनो से असावधानी पूर्वक रखी गयी तस्वीरों के बंडलों को कीड़े मकौड़ो ने काट खाया |  फिलहाल  मौजूदा खण्ड शिक्षाधिकारी के.के. यादव की दलील है कि उन्हें पता ही नहीं है कि कब ये तस्वीरें कार्यालय में लाई गई थी | उन्होंने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच करवाई जायेगी |