रायपुर से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला , भागकर चले गए थे डोंगरगढ़ वापस स्टेशन में मिले |

0
18

रायपुर / दो दिन पहले उरला के सुभाष नगर से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. पुलिस ने तीनों बच्चे नैतिक सिंह, गौरव सिंह और अमनदीप   को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद किया है | जिसके बाद उन्हें खमतराई थाना लाया गया है | बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे घरवालों के डर से भागकर डोंगरगढ़ चले गए थे। पूछताछ के बाद ही बच्चों के लापता होने और स्टेशन में मिलने के पीछे की सही वजह सामने आ सकेगी | आपको बता दें कि राजधानी के उरला स्थित सुभाष नगर बीरगांव से एक साथ तीन बच्चों के लापता होने से हडक़ंप मचा हुआ था।

 दरअसल यह तीनों बच्चे 12 वर्षीय गौरव सिंह, 7 वर्षीय नैतिक सिंह और 10 वर्षीय अमनदीप सिंह दोपहर को स्कूल से आने के बाद घर से स्कूटी में घूमने निकले थे।लेकिन जब उनकी घर वापसी हुई तो परिजनों ने उन्हें डांट फटकार लगाई | परिजनों की फटकार उन्हें नागवार गुजरी और तीनों बच्चे गाड़ी खड़ी करके पैदल ही एक साथ घर से निकल पड़े | लेकिन रात होने पर भी जब वो घर नहीं लौटे तो , परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की |  आख़िरकार थक हारकर सुबह उरला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी |  मामले में पुलिस ने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया था | माना जा रहा है कि बच्चे घरवालों के डर से घर से निकल गए होंगे। फ़िलहाल सकुशल बच्चों के  मिल जाने से उनके परिजन भी खुश है |