भिलाई / कोलकाता की महिला को रायपुर से किडनैप करके भिलाई सुपेला में बंधक बनाकर रखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोच है। आपको बतादे कि दो दिन पहले रायपुर से महिला का किडनैप हो गया था | जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। इस बीच आरोपियों ने पीड़ित महिला के पति को फोन कर पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी | और फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकीं महिला के पति को दी थी। फोन पर इस तरह की धमकी मिलने के बाद महिला के पति शेख रियाजुदीन ने घटना की रिपोर्ट गंज थाने में की थी। जिस नंबर से फिरौती की रकम मांगी गई थी , पुलिस ने जब उस नंबर को ट्रेस किया तो नंबर भिलाई सुपेला का निकला | जिसके बाद रायपुर पुलिस ने भिलाई पुलिस की मदद से लोकेशन ट्रेस करते हुए उस घर तक जा पहुंची , जहां पर महिला को बंधक बनाया गया था | मौके से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को संकुशल किडनैपरों के चंगुल से छुड़ा लिया है।
दुर्ग एडिशनल एसपी सिटी विजय पांडेय ने बताया कि कोलकाता की रहने वाली महिला रायपुर में रहकर कैटरिंग काम करती है। करीब दो दिन पहले रायपुर निवासी अरुण सिंह अपने दो साथियों के साथ उसका फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। परिजन से 5 लाख रुपए की डिमांड की। फिर आरोपी उसे राधिका नगर में ले आया।