रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सौजन्य से सौ बिस्तर वाले अस्पताल की सौगात मिलेगी | जिसका फायदा ना केवल रेलवे कर्मचारियों को बल्कि राजधानी के रहवासियों को भी मिलेगा | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के साथ हुई बैठक सांसद सुनील सोनी यह जानकारी दी | छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास तथा अन्य मुद्दों पर रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सांसद सुनील सोनी के साथ मोहन मण्डावी, अरुण साव, छाया वर्मा, विजय बघेल मौजूद थे |
बैठक के बाद सांसद सुनील सोनी ने बताया कि यात्री सुविधा को लेकर रेल के विकास संचालन रेलवे स्टॉपेज की संभावना तलाशी गई है | इसके आलावा और कई प्रस्ताव रखे गए हैं, जिसमे रायपुर की जनता और कर्मचारियों के लिए सौ बेड वाले हॉस्पिटल शामिल है | उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव पर रेलवे ने हामी भर दी है और बहुत जल्द ही ये सौग़ात रायपुर वासियों को मि जाएगी | सांसद मोहन मण्डावी ने बताया कि अगर बस्तर में रेलवे के पहुंचने से विकास का मार्ग खुल जाएगा | बस्तर के आज भी 80 प्रतिशत लोगों ने रेल नहीं देखा है और जो अधिकारी नक्सली उत्पात की बात करते हैं, ये बिलकुल अफ़वाह है |
वही रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि बहुत सार्थक मीटिंग रहा मीटिंग में कई विकास के आयाम खुले हैं, कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई है | वहीं कछुआ चाल चल रही परियोजनाओं में कैसे तेज़ी लाएँ इस पर रणनीति बनायी गई है, साथ ही विकास के कई नए आयाम पर चर्चा हुई है |
