लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हो गया है | जिसके बाद से चुनाव आयोग तीसरे चरण के मतदान में जोरशोर से लगा गया है | वही रायपुर के उरला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाखो रुपए बरामद किए है | बताया जा रहा है रूपए बेमेतरा के बेरला निवासी भावेश जैन का है ।बताया जा रहा है कि भावेश का दवाइयों का काम है और बील पटाने के लिये वो रायपुर जा रहा था । उस दौरान उरला के पत्थरडीह के पास इलेक्शन चैकिंग के लिये रोका गया । लेकिन वह कार्रवाई के दौरान मौके से मिले रूपए का कोई हिसाब किताब नहीं मिल पाया है ।
जानकारी के अनुसार कार से 8 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया । जब्त रुपयों का कोई पेपर और बील नहीं दिखाया गया । जिसके बाद पुलिस ने जांच में मिले रूपए की 102 के तहत जब्ती बनायी है । एडिश्नल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चैकिंग के दौरान उरला पुलिस ने ये कार्रवाई की है । रकम के बारे में पूछे गये सवालों का संतोष जनक जवाब नहीं मिला और ना ही कोई बील या पेपर दिखाया गया । उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गयी है ।
