डकैत डीजी मुकेश गुप्ता को ” केंद्रीय गृह मंत्रालय ” से मिली पटखनी के बाद एक और तगड़ा झटका लगा है | EOW ने आरोपी मुकेश गुप्ता कि काली कमाई खपाने वाले रायपुर के एक बिल्डर के यहाँ छापा मार कार्यवाही की है | राकेश पांडे नामक बिल्डर की कंपनी से मुकेश गुप्ता की अंतरंग मित्र रेखा नायर के बैंक खातों में समय समय पर लाखो की रकम ट्रांसफर हुई है | बताया जाता है कि आयकर विभाग की आँखों में धूल झोक कर इस बिल्डर ने आरोपी मुकेश गुप्ता की लाखों की काली कमाई को वाइट मनी में तब्दील करने का बीड़ा उठाया था | इस बिल्डर ने रायपुर और उसके आस पास कई कॉलोनियां बसाई और भू खंड भी बेचे थे | यह भी बताया जा रहा है कि इस बिल्डर को मिले पुलिसियां संरक्षण के चलते उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी | जबकि इस बिल्डर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जमीनों के कब्ज़ा करने को लेकर कई शिकायतें होती रही | EOW को अंदेशा है कि राकेश पांडे के रियल स्टेट कारोबार में करोड़ो की काली कमाई खपाई गयी है | इस छापे मार कार्यवाही में EOW के टीम को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए है | जल्द ही पुलिस बिल्डर राकेश पांडे और उसके भागीदारों से पूछताछ करेगी |

EOW से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर राकेश पांडे और उनकी पत्नी के बैंक खातों से रेखा नायर के बैंक खातों में बड़ी बड़ी रकम भेजी गई थी। पर इस बाबत पूछे जाने पर निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने चुप्पी साध ली थी वही हवलदार रेखा नायर ने पूछताछ कर रहे अफसरों के साथ सहयोग नहीं किया | जिससे पूरा मामला अधर पर अटका हुआ है | रेखा नायर के बैंक अकाउंट में बड़ी-बड़ी रकम ट्रांसफर को देखते हुए EOW की टीम ने आज पूरी तैयारी के साथ बिल्डर के सड्डू स्थित कार्यालय में धावा बोला । फिलहाल छापे मार कार्यवाही अभी भी जारी है |