रायपुर / नया रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को फिर एक खिताब मिला है | कस्टमर सेटिस्फेक्शन कैटेगरी में रायपुर एयरपोर्ट पूरे देश में नंबर वन बन गया है | यह सर्वे देश के 51 एयपोर्ट में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया था। यह चौथी बार है जब रायपुर एयरपोर्ट को यह गौरव हासिल हुआ है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाल ही में जारी सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को कस्टमर्स ने सुविधाओं के मामले में सर्वश्रेष्ठ बताया है | 2 जुलाई से दिसबंर 2018 के बीच एक सर्वे हुआ था जिसके बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई | रायपुर एयरपोर्ट को इस सर्वे के दोनों चरणों में सर्वाधिक अंक हासिल हुए हैं।24 जनवरी 2012 को इस एयरपोर्ट का नाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट किया गया था | इस सर्वे में रायपुर के बाद त्रिचि, उदयपुर, वड़ोदरा और गया एयरपोर्ट को ऊपरी पायदान पर जगह मिली है। रायपुर एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या की दृष्टि से देश का 28वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है