रायगढ़ लोकसभा सीट से गोमती साय की ऐतिहासिक जीत , कहा हमेशा जनता की सेवा के लिए रहेगी समर्पित ।

0
12


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा की गोमती साय ने 66 हजार 27 वोट  से ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है | उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया को हजारों मतों से पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल किया है । भाजपा की गोमती साय को 6 लाख 58 हजार 335 मत मिले वहीं कांगे्रस प्रत्याशी लालजीत राठिया को 5 लाख 92 हजार 308 मत मिले । गोमती साय ने अपनी जीत का पूरा श्रेय नरेन्द्र मोदी को श्रेय दिया और कहा कि इस इलाके में जो भी विकास कार्य होंगे उसके लिए वे सदैव जनता के साथ है । रायगढ़ लोकसभा की जनता ने भारी बहुमत से उन्हें जीताया उसके लिए सदैव वे उनके साथ मिलकर काम करेंगी । उन्होंने कहा गोमती साय ने इस बात को माना कि नया चेहरा होनें के बाद भी जिले की जनता ने उन्हें इतनी बडी जीत दिलाकर संसद तक पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगी ।

उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता तय करते हुए कहा कि उनका पहला उद्देश्य जशपुर तक रेल लाईन पहुंचाना है । जिले की नारी शक्ति प्रमुख ने गोमती साय की जीत का खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत नरेन्द्र मोदी की जीत है और उन्होंने नारी शक्ति को आगे करने के लिए गोमती साय को प्रत्याशी बनाया और जनता ने उन्हें चुनकर यह बता दिया कि जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की थी और इसी का परिणाम है कि ऐतिहासिक जीत मिली । उन्होंने इस बात को माना कि महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस जीत को और यादगार बना दिया है । इससे पहले भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी करते हुए नाचते गाते, ढोल नगाडे पर थिरकते हुए जीत का जश्न मनाया । जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने रंग व गुलाल भी उड़ाते हुए होली की याद दिला दी | 


पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत बताया और कहा कि रायगढ़ लोकसभा शुरू से ही भाजपा की सीट रही है । उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर गरीब के खाते में 72 हजार रुपए जमा करने के मामले पर भी भूपेश बघेल को यह राशि उनके खाते में जमा करने के लिए कहा । उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में गद्दारों के चलते हार हुई थी, लेकिन वो शुरू से ही रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूरी टीम के साथ जुटे हुए थे ,  उसका यह परिणाम आया है । 


इसलिए मिली जीत


पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जनता के बीच जाना जरूरी नही समझा, और स्वयं को शीर्ष नेता मानकर या तो घर में बैठे रहे या टेलीफोनिक दिशा निर्देश जारी करते रहे, तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया भी जिस तरह से चुनाव प्रचार कर रहे थे उससे लग रहा था कि वे बेमन से चुनाव मैदान में हो । रायगढ़ व जशपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकांश में यही स्थिति होनें के कारण कांगे्रस को हार का सामना करना पड़ा । केवल खरसिया विधानसभा में ही उमेश के व्यक्तित्व के चलते कांग्रेस को राहत नसीब हुई  | वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक पूरे तीन माह तक स्वयं को जवाबदेह मानकर तपती जलती गर्मी के बीच अपने साथ दवाई की पोटली लेकर भी लगातार जन संपर्क में जुटे रहे और आम लोगों के बीच पहुंचे । जिसके कारण गोमती साय को न केवल रायगढ़ विधानसभा से ऐतिहासिक बढ़ते मिली बल्कि लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों से बढ़ती मिलती गई ।


सोशल मिडिया में चल रहा था घमाशान



लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर करीब एक सप्ताह पहले से सोशल मिडिया पर घमाशान मचा हुआ था । रायगढ़ लोकसभा में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे थे । इस दौरान सोशल मिडिया में एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछालते हुए वाद विवाद किया जा रहा था । वहीं मतगणना से एक रात पहले सोशल मिडिया में कई तरह की अफवाहों का बाजार भी गरम था ।


मोदी जी पर देशवासियों ने जताया भरोसा 


 जिला भाजयुमो अध्यक्ष विकास केडिया ने आज मतगणना पश्चात देश मे पूर्ण बहुमत के साथ मोदी की दुबारा सरकार बनने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को फिर से एक बार देश की जनता ने अपना पूर्ण समर्थन दे कर यह सिद्ध किया कि इनके नेतृत्व में इनके द्वारा बनाई गई सारी योजनाएं देशवासियों के हित मे सही साबित हुई । एवं पुन: इन्हें देशवासियों ने भारत देश का नेतृत्व करने हेतु चुना और यह साबित किया कि भारत वासियों के लिए इनसे प्रबल प्रधानसेवक और कोई नही हो सकता ।