उपेन्द्र डनसेना /
रायगढ़ | लगातार रायगढ़ मे आये दिन दुर्घटनाओ की तादात बढ़ते ही जा रही है । कुछ गलती छोटी गाड़ियों की है जो तेज गति से बड़ी गाड़ियों से आगे निकलने के चक्कर मे दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है । तो कुछ बड़ी गाड़ियों के कारण होती है।लेकिन इस दुर्घटनाओ मे जान आम आदमी की लगातार जा रही है । रायगढ़ के सभी बाईपास रोड मे दिन मे कई बार कुछ घंटों के लिए नो एंट्री की व्यवस्था है,लेकिन उसके बाद कुछ कंपनी की गाड़ियां नो एंट्री मे भी नही खड़ी होती । उन गाड़ियों के लिए नो एंट्री कोई मायने नही रखती । उन गाड़ियों को देख दूसरे गाड़ी वाले भी नो एंट्री मे गाड़ी घुसा देते है,की जब बड़ी कंपनी का गाड़ी नही रुक नही तो हम क्यो नो एंट्री का पालन करे । और ऐसे मे ही नो एंट्री का पालन अच्छी तरह से नही हो पाता ।
कल भी जूटमिल क्षेत्र मे तीन युवाओ का बड़ी गाड़ी के चपेट मे आने से दुर्घटना हो गई,जिसमे एक युवक की तो तत्काल मौके मे ही मौत हो गई । और 2 युवको को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । बात यह उठती है कि जब शहर के अंदर बड़ी गाड़ियों का घुसना ही मन है तो ये गाड़ी शहर के अंदर कैसे घुस गई,ये भी सोचने का विषय है | घटना चाहे जैसी भी हो लेकिन किसी के घर का चिराग इस घटना मे बुझ गया ।
रायगढ़ के जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,ट्रैफीक विभाग से आशीष यादव,जसप्रीत सिंह जॉली,सत्यप्रकाश शर्मा ने पूरे रायगढ़ की जनता की तरफ से अपील की है रायगढ़ मे नो एंट्री का पालन पूर्ण ईमानदारी के साथ किया जाए । जिससे कम से कम शहर के अंदर तो आमजनता इन दुर्घटनाओ से बची रहे । वर्ना रायगढ़ की आमजनता गैर राजनीतिक मंच से सड़को मे उतर करइसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी,जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।