रायगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू , अधिकारियों की बैठक संपन्न |

0
6


उपेंद्र डनसेना रायगढ़. \

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शासन -प्रशासन ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है । चुनाव में किसी भी प्रकार की शिकायत के अलावा अन्य घटनाओं पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की भी तैयारी शुरू हो गई है । 

           रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जशपुर व रायगढ़ जिले की 8 विधानसभा सीटें आती है , जिसमें 11 लाख से भी अधिक वोटर अपने मतदान का उपयोग करेंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी मतदान तिथि को देखते हुए पुलिस तथा अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर एमसीएमसी के तहत विशेष निगरानी के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी मामले में उडऩदस्ता टीम को भी सक्रिय कर दिया है । इस बैठक के जरिए पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश के तहत किसी भी स्थिति में शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की भी बात कही है । चुनाव में लगे अधिकारियों  एके कुरूवंशी व संजय चंदन त्रिपाठी का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर मिलने वाली शिकायत में कार्रवाई तथा एमसीएमसी कमेटी को प्रचार-प्रसार में नियम विरूद्ध प्रयोग पर भी कार्रवाई का प्रावधान है । इसलिए इस प्रकार की बैठक के जरिए अधिकारियों को हर तैयारी पर जानकारी देते हुए उन्हें सचेत किया है ।