उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर वार्डो के आरक्षक प्रक्रिया शुरू हो गई है | इसी के तहत आज रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डो में चुनाव संपन्न कराने के लिए आरक्षण प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से अपनाई गई । उप निर्वाचन अधिकारी के अलावा निगम आयुक्त तथा भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य दलों के पदाधिकारियों के सामने यह प्रक्रिया अपनाई गई और पहली बार आरक्षण प्रक्रिया में निकाली गई लॉटरी में बड़े-बड़े दिग्गज पार्षदों के वार्डो में समीकरण बदले नजर आए । कहीं लंबे समय से जीत रहे भाजपा पार्षद का वार्ड महिला सीट के खाते में चला गया तो कहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के वार्ड में अजा महिला सुरक्षित कर दिया गया। लॉटरी प्रक्रिया के बाद भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को माना कि परिस्थितियां वार्डो की इस आरक्षण के चलते बदली है और निश्चिय ही पार्टी को सोच समझ कर वार्ड से प्रत्याशी उतारना पडेगा । उनका कहना था कि उस क्षेत्र से जनता के बीच काम करने के बाद अब वार्ड महिलाओं की सीट वाला होनें से चुनावी रणनीति भी बदलनी पड़ेगी। साथ ही साथ वे पार्टी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे ।
किस वर्ग को मिले कितने वार्डअनुसूचित जाति मुक्त 05अनुसूचित जाति महिला 03
अनुसूचित जनजाति मुक्त 03अनुसूचित जनजाति महिला 02
पिछड़ा वर्ग मुक्त 08पिछड़ा वर्ग महिला 04अनारक्षित मुक्त 16
अनारक्षित महिला 07
जारी सूची के मुताबिक़ 8 वार्ड अनुसूचित जाति, 5 अनुसूचित जनजाति और 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है । वहीं अनारक्षित 23 वर्ग के लिए आरक्षित की गई है ।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड (कुल 5)
वार्ड क्रमांक 03 महिला
वार्ड क्रमांक 41 – महिला
वार्ड क्रमांक 05
वार्ड क्रमांक 46
वार्ड क्रमांक 47
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड (कुल 8)
वार्ड क्रमांक 33 महिला
वार्ड क्रमांक 37 महिला
वार्ड क्रमांक 38 महिला
वार्ड क्रमांक 04
वार्ड क्रमांक 11
वार्ड क्रमांक 36
वार्ड क्रमांक 29
वार्ड क्रमांक 31
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट (कुल 12)वार्ड क्रमांक 25 महिला
वार्ड क्रमांक 43 – महिला
वार्ड क्रमांक 34 महिला
वार्ड क्रमांक 26 – महिला
वार्ड क्रमांक 7
वार्ड क्रमांक 12
वार्ड क्रमांक 19
वार्ड क्रमांक 21
वार्ड क्रमांक 45
वार्ड क्रमांक 24
वार्ड क्रमांक 40
वार्ड क्रमांक 35
अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित (कुल 23) वार्ड क्रमांक 48 – महिला
वार्ड क्रमांक 22 महिला
वार्ड क्रमांक 27 महिला
वार्ड क्रमांक 14 महिला
वार्ड क्रमांक 01 महिला
वार्ड क्रमांक 30 – महिला
वार्ड क्रमांक 18 महिला
वार्ड क्रमांक 08
वार्ड क्रमांक 16
वार्ड क्रमांक 17
वार्ड क्रमांक 23
वार्ड क्रमांक 15
वार्ड क्रमांक 32
वार्ड क्रमांक 28
वार्ड क्रमांक 02
वार्ड क्रमांक 10
वार्ड क्रमांक 13
वार्ड क्रमांक 44
वार्ड क्रमांक 42
वार्ड क्रमांक 39
वार्ड क्रमांक 06
वार्ड क्रमांक 09
वार्ड क्रमांक 20

