रायगढ़ जिले के निशा पटेल ने 10वीं बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त किया है तो इसी स्कूल के छात्र नरेश चौहान ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई |

0
21


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद रायगढ़ जिले के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है । दसवीं की परीक्षा में जहां निशा पटेल ने सब से अधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं बारहवीं परीक्षा में टॉप टेन की सूची में पुसौर के ही नरेश चौहान ने दसवां स्थान प्राप्त कर सभी को चौका दिया है । नरेश चौहान गरीबी के चलते आगे की पढाई के लिए शासन से सहयोग चाहता है । न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसकी पढाई के लिए बडे भाई ने पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी और उसके बाद बहन ने भी अपनी पढ़ाई छोड़ दी । आज वह सफलता का श्रेय अपने बहन व भाई को देता है । वह बताता है कि बचपन में ही उसके पिता घर छोड़कर चले गए थे और मां का देहांत होनें के बाद बडे भाई ने मजदूरी करके उसे पढ़ाना शुरू किया है |  वह आईएएस बनना चाहता है । 12वीं बोर्ड में सफलता पाने के लिए वह शुरू से ही पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचना चाहता था और गरीबी के बाद में उसने अपनी तैयारियों को नही छोड़ा । नरेश चौहान की बहन भी बताती है कि बचपन से ही उनका छोटा भाई पढ़ाई में तेज था , इसलिए बडे भाई ने पहले पढ़ाई छोड़ी उसके बाद खुद भी 12वीं पढऩे के बाद स्कूल छोड़कर घर के कामकाज में लग गई  | ताकि उसका भाई नरेश पढ़ाई करके एक बड़ा अधिकारी बने । उन्होंने बताया  कि माता-पिता नही रहने के बाद भी दोनों भाई बहन उसे पढ़ाने में लगे है ताकि, इसका भविष्य उज्जवल हो सके ।

वही रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में रहने वाली निशा पटेल ने पूरे छत्तीसगढ़ में 93.03 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । निशा पटेल आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है |  किसान की बेटी निशा का कहना है कि बचपन से उसे घर में पढ़ाई करके आगे बढऩे का माहौल मिला है और इसकी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता के साथ साथ अपने स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षकों को दे रही है । बातचीत के दौरान मेघावी छात्रा ने बताया कि शुरू से उसने पढ़ाई पर फोकस किया था और उसे भरोसा था कि इस बार उसके अच्छे अंक आएंगे । 12वीं में इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली निशा पटेल यह भी कहती है कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है । माता-पिता का यह भी कहना था कि उनकी बडी बेटी पीएससी की तैयारी कर रही है । निशा पटेल ने 10वीं बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त किया है तो इसी स्कूल के छात्र नरेश चौहान ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है और दोनों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के भीतर जश्न का माहौल है  । स्कूल के प्राचार्य भी अपने स्कूल की लाडली निशा की इस सफलता पर फूले नही समां रहे हैं। वह कहते हैं कि शुरू से ही निशा ने स्कूल में अपनी पढ़ाई के लिए मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है और निशा के प्रथम स्थान प्राप्त करने से उनके स्कूल का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित हुआ है ।