रायगढ़ के रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ , 18 टीमें ले रहीं हिस्सा |

0
27


उपेंद्र डनसेना रायगढ़. [Edited By: शशिकांत साहू]     

     रायगढ़ में यंग ब्वायज क्लब के तत्वावधान में रामलीला मैदान में स्व. हृदय माली स्मृति में राज्य स्तरीय ओपन फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इसका शुभारंभ मुख्य जिला आयकर अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने किया ,  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयकर विभाग के निरीक्षक डीएन नायक ने की ।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी महावीर अग्रवाल, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद शाखा यादव, खेल प्रशिक्षक मुकेश चटर्जी, सूर्यमणी तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी किरण पत्की उपस्थित थे। 

      उद्घाटन मैच रिगल क्लब रायगढ़ व उदय क्लब सक्ती के मध्य हुआ | जितेंद्र सिंह ने खेल मैदान के मध्य में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस किया । सक्ती की टीम ने टॉस जीता । मुख्य अतिथि ने किक मारकर फुटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत की ।  जिसमें रिगल क्लब ने 4-1 से जीत हासिल की । मैच के दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे ।  

             मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए जिला आयकर अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहि । उन्होंने इस फुटबाल खेल का जीवन में विशेष महत्व बताते हुए कहा कि फुटबाल खेल ही मात्र एक ऐसा खेल है जो शरीर के सभी अंगों से खेला जाता है । यह सबसे रोमांचित खेल है , यदि किसी को खेल का मजा लेना हो तो वो फुटबाल खेलकर देखें, जो विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय माना जाता है । उन्होंने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि  फुटबाल के खेल को सबसे सजीव खेल बताया और अनेक उदाहरण देते हुए अपनी भावना व्यक्त की ।  समाज सेवी महावीर अग्रवाल ने फुटबाल के खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजन समिति की सराहना की । रामचन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए खेल की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी । 

          इस मौके पर यंग ब्वायज क्लब के अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, सत्या यादव, राहुल ठाकुर, दीपक सिंह ठाकुर, गोलू तिवारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत छोटू माली, शारदा गहलोत, दुर्गेश यादव, शैलुराव, सूरज, उसत यादव, माना यादव, सचिन केरकेट्टा, सूरज सिंह ठाकुर, संजय ठाकुर व आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे |