रायगढ़ लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया , 3 बजे तक मतदान का 40 प्रतिशत रहा |

0
9



उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज रायगढ़ लोकसभा की पोलिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई । एक ओर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का रूझान देखने को मिला । वहीं शहर में सुबह के बाद दोपहर होते-होते मतदाताओं की भीड़ कम देखने को मिली । दोपहर 12 बजे तक लगभग 33 प्रतिशत मतदान रायगढ़ लोकसभा में हो चुका था । जिले में जहां धरमजयगढ़ विधायक व रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी लालजीत राठिया ने अपने गृह ग्राम में परिवार के साथ वोट डाला । वहीं छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा व युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने नंदेली स्थित मतदान केन्द्र में अपनी मां, पत्नी व शहीद दिनेश पटेल की पत्नी के साथ वोट डाला । ग्राम बायंग में पूर्व आईएसएस अधिकारी व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने वोट डाल कर अपने मत का उपयोग किया । वोट डालने के बाद दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे करते हुए कहा कि देश के लोग ऐसी सरकार देखना चाहते हैं जो जनहित के साथ-साथ विकास के लिए काम करे । 

वहीं ओपी चौधरी ने माना कि आज देश के लोग एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो देश में स्थिरिता के साथ-साथ बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगा सके और पूरे विश्व में भारत की पहचान बनाने के लिए लगा हो। जबकि उमेश पटेल का कहना था कि देश के लोग जान चुके हैं कि राष्ट्रवाद के मुद्दे में उलझाकर लोगों को दिग्भ्रमित करना आसान नहीं है । उनका कहना है कि अब लोग समझ चुके हैं केन्द्र में ऐसी सरकार बने जो जनहित के लिए काम क । बातचीत के दौरान उमेश पटेल ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट कांगे्रस जीत रही है और छत्तीसगढ़ सरकार के सौ दिन में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा । दोपहर 3 बजे तक मतदान का 40 प्रतिशत रहा,  चूंकि सुबह-सुबह मतदाताओं में जो रूझान दिखा वह दोपहर होते-होते रूक सा गया था और दोपहर के बाद इसमें फिर से तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं । पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान की खबर है । पुलिस तथा प्रशासनिक व्यवस्था चाक- चौबंद होनें के चलते इस बार न तो बडी संख्या में ईवीएम खराब होनें की शिकायत मिली और न ही कहीं अन्य घटना की । 



ऐसी सरकार बने जो जनहित के लिए करे काम


लोकतंत्र के महापर्व के तीसरे चरण में आज रायगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया । विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में माहौल बिल्कुल अलग था । बावजूद इसके सुबह-सुबह मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने-अपने वोट डाले । हमने मतदाताओं से जब बात की तो उनका कहना था कि देश में एक ऐसी सरकार बने जो आतंकवादी हमले रोकने के साथ-साथ पाकिस्तान जैसे देश को करार जवाब दे सके और दूसरी ओर कुछ मतदाताओं का यह मानना था कि आज देश में विकास जरूरी है साथ ही साथ जनहित व किसान हित के लिए ऐसी सरकार बने जो अपने किए गए वादों को पूरा कर सके ।