रायगढ़ नृत्य कला संस्थान द्वारा आयोजित मस्ती की पाठशाला

0
23

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ | रायगढ़ नृत्य कला संस्थान द्वारा एक नई पहल की जा रही है प्रत्येक रविवार को सुबह स्थानीय कमला नेहरू पार्क में सभी वर्ग के लोगों को रायगढ़ शहर के नामी डांसर एवं डांस एकेडमी के टीचर द्वारा निशुल्क डांस सिखाए जाते हैं। जहां सैकड़ो की संख्या में युवक-युवतियां यहां उपस्थित होकर मस्ती की पाठशाला में डांस सिखते हैं। 


इस रविवार को रायगढ़ के शाइनिंग डांस एंड फिटनेस स्टूडियो की तरफ से निशुल्क ज़ुम्बा फिटनेस आशीष मानिकपुरी एवं हेमन्त चौहान द्वारा सिखाया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चो ने हिस्सा लिया। कमला नेहरू में डांस सिखने आने वाले बच्चों का कहना था कि रायगढ़ नृत्य कला संस्थान के द्वारा वाकई अच्छी पहल की जा रही है।  कमला नेहरू पार्क में हर रविवार को हम सभी एक साथ डांस के नए-नए गुर सिख रहे हैं। हर रविवार को लगने वाले मस्ती की पाठशाला का हम सभी  को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं  रायगढ़ नृत्य कला संस्थान के संस्थापक दिवाकर राव वासनिक एवं अध्यक्ष विकास राम ने बताया कि यह निशुल्क वर्कशॉप पूरे विंटर सीजन में चलेगा एवं रायगढ़ के सभी वर्ग के लोगों को प्रत्येक रविवार सुबह कमला नेहरू पार्क में आने की अपील की है।