उपेंद्र डनसेना रायगढ़ |
रायपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रायगढ़ जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । 7 अगस्त को कलेक्टर यशवंत कुमार नई दिल्ली में यह सम्मान ग्रहण करेंगे । इस अभियान में 2014-15 से लेकर 2018-19 तक किए गए प्रदर्शन को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से कलेक्टर यशवंत कुमार का सम्मान किया जाएगा |
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अपर सचिव के मोसेस चलाई ने रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार को लिखे पत्र में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” अभियान के क्रियान्वयन के बाद से लिंगानुपात में आए सुधार का जिक्र किया है | बतादें कि इससे पहले 2017 व 2018 में भी जिले को सम्मान मिल चुका है । इस बार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 5 राज्यों व 10 जिलों का काम बेहतर पाया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देश में घटते बालिका लिंगानुपात के देश के 10 जिलों में से रायगढ़ को छत्तीसगढ़ के इकलौते जिले के रूप में शामिल किया है ।