रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज , दिल दहला देगी रेप केस की खौफनाक दास्तां | 

0
17

एंटरटेनमेंट डेस्क / रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। गोपी पुथरन के निर्देशन में बनी यह फिल्म ट्रेलर से काफी दमदार दिखाई पड़ रही है। भारत में हो रही रेप घटनाओं के इर्द गिर्द घूमती यह एक्शन- संस्पेंस ड्रामा रोंगटे खड़े कर देगी। ट्रेलर से बताया जा सकता है कि दबंग इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में एक बार फिर रानी मुखर्जी काफी दमदार अंदाज में नजर आने वाली हैं। वहीं, फिल्म में विलेन का किरदार भी काफी खतरनाक और संस्पेंस भरा है। फिलहाल यशराज फिल्म्स ने मर्दानी 2 के विलेन का नाम और लुक रिवील नहीं किया गया है। 

रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 में एक ऐसे मुजरिम की तलाश करती  हैं जिसकी हैवानियत ने कोटा शहर की लड़कियों को असुरक्षित कर दिया है | एक के बाद एक इस शहर में लड़कियों को रेप के बाद मौत के घाट उतार दिया जा रहा है और पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव उस मुररिम को कालर से पकड़ कर कोर्ट में ले जाने के लिए दिन रात एक कर देती हैं |  रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी भी सुपरहिट रही और मर्दानी 2 का ट्रेलर और रानी का दमदार किरदार देख लग रहा है कि ये फिल्म की बम्पर हिट साबित होगी | 

फिल्म मर्दानी में विलेन के किरदार को काफी सुर्खियां मिली थीं | जिसके बाद मर्दानी 2 में विलेन के नाम पर काफी संस्पेंस बनाकर रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में विलेन का किरदार एक न्यूकमर एक्टर निभा रहे हैं, जो कि महज 21 साल के हैं। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। साल 2014 में आई फिल्म मदार्नी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म में रानी मुखर्जी दबंग इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी मानव तस्करी पर आधारित थी। वहीं, फिल्म के विलेन ताहिर भसिन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।