राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह की पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ जांच के आदेश |

0
13

राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह की पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव रेणु पिल्लै को जांच का जिम्मा सौंपा गया है । मामला आय से अधिक संपत्ति की शिकायत से जुड़ा है । आरोप है कि पद में रहते हुए अमन कुमार सिंह ने बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है | पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने मुख्य सचिव को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बिंदुवार तथ्यों को रखते हुए जांच की मांग की थी  | इस शिकायत के आधार पर ही राज्य शासन ने जांच बिठाई है ।   इसमें यास्मिन के पद, आय और उससे कमाई गई संपत्ति की जांच की जाएगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है । राज्य शासन से की गई शिकायत में यास्मीन सिंह की पीएचई विभाग में की गई नियुक्ति पर भी सवाल उठाया गया है । शिकायत पत्र में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए की गई थी । नियुक्ति के दौरान 35 हजार रुपए मानदेय तय किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया। वे 14 सालों तक संविदा आधार पर कार्यरत थीं ।