चिप्स के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर पुष्पेंद्र कुमार मीणा का हुआ तबादला, अब कौशल विकास के CEO होंगे पुष्पेंद्र ।

0
27

शशिकांत साहू / रायपुर /  

राज्य की भूपेश सरकार ने  एक और IAS अफसर तबादला कर दिया है |  राज्य शासन ने चिप्स के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को छत्तीसगढ़ कौशल विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है ।  राज्य सरकार ने आज शाम सिंगल नाम का एक लिस्ट जारी किया ।   पुष्पेंद्र 2012 बैच के IAS अफसर हैं । उनके पहले इस पद पर यशवंत कुमार थे । यशवंत के रायगढ़ कलेक्टर बनने के बाद से यह पद खाली था । कौशल विकास में IAS  बसव राजू और प्रियंका शुक्ला भी सीईओ रह चुकी हैं । 

     बताया जाता है कि पिछली सरकार राज्य  में 50 लाख मोबाइल बांटे जाने के लिए संचार क्रांति योजना शुरू की थी |  इस योजना के तहत मोबाइल फोन चिप्स ने ही माइक्रोमैक्स कंपनी से खरीदे थे |  मोबाइन फोन की खरीदी को लेकर आरोप भी लगे |  तब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कम कीमत के मोबाइल को अधिक कीमत देकर खरीदा गया |   फिलहाल  सत्ता बदलने के साथ ही कांग्रेस सरकार ने योजना पर ब्रेक लगा दिया है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को इस योजना के संदर्भ में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं |  पुष्पेंद्र कुमार मीणा के तबादले को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है |