राजनांदगाँव \ मनोज सिंह चांगदेल \ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रधवज साहू आज राजनांदगांव विज़िट पर रहे। इसी दौरान सर्किट हाऊस में तमाम आमों-ख़ास से मुलाक़ात की। वहीं लोक निर्माण और गृह निर्माण विभाग के अधिकारीयों की बैठक कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में चल रहीं हैं । गृह मंत्री ने मिडिया से चर्चा के करते हुए कहा कि। पुलिस विभाग में तीन हजार पदों पर भर्ती होगी। राजनांदगाँव-प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रधवज साहू आज राजनांदगांव विज़िट पर रहे।इसी दौरान सर्किट हाऊस में तमाम आमों-ख़ास से सहित कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता से मुलाक़ात की। इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी जोरदार स्वागत किया। अपने नेता जोशीला इस्तकबाल चाहिए क्युकी आगामी नगरीय निकायों के चुनाव होने है। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमें आगामी व्यवस्था और लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरना है। इसीलिए समय-समय पर हम विभागों की मीटिंग लेते हैं। ताकि कामों में कसावट ला सके। मंत्री जी ने कहाँ । पुलिस महकमे के साथ होमगार्ड भर्ती जल्दी कराई जाएगी और पुलिस की छवि में सुधार आए। और हम लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें।