रायपुर / कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन और पुलिस महानिरीक्षक एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सांईस कालेज मैदान रायपुर में एक नवम्बर से होने वाले तीन दिवसीय राज्योत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर सीएसआईडीसी के अरूण प्रसाद सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस महानिरीक्षक ने राज्योत्सव स्थल के लिए प्रवेश व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ,पार्किग, यातायात सुरक्षा व्यवस्था सहित विद्युत, चिकित्सा, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से अधिकारियों से साथ चर्चा की। उन्होंने राज्योत्सव के सफल एवं व्यवस्थित संचालन के लिए संबधित विभाग के सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी, तत्परता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव मैदान परिसर के समीप आठ स्थानों आडिटोरियम के पास, हाॅस्टल के सामने, एनसीसी मैदान, एनआईटी मैदान, यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने, सिटी बस डिपो, सांईस कालेज मैदान और आयुर्वेदिक काॅलेज मैदान में पार्किग की व्यवस्था की गई है। राज्योत्सव मैदान में सांस्कृतिक मंच के साथ-साथ करीब 18 विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टाॅल लगाये जा रहे है। मुख्य मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सामने से देखने के अलावा मैदान परिसर में अलग-अलग स्थानों में बड़े आकार के एलसीडी स्क्रीन भी लगाये जायेंगे।