रायपुर / प्रदेश सरकार ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के ओएसडी प्रकाश चंद्र कोरी को हटा दिया है। उन्हे मार्कफेड में वापस भेज दिया गया है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल के यहां पदस्थ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी(ओएसडी) के संबंध में जे.एस राजपूत, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनका संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरी मार्कफेड में प्रबंधक के पद पर थे | उन्हें इस साल 6 मार्च को राजस्व आपदा प्रबंधन और वाणिज्यकर मंत्री जय सिंह अग्रवाल का ओएसडी नियुक्त किया गया था | इसके पहले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह के ओएसडी राजेश सिंह की सरकार ने छुटटी कर दी थी। प्रकाश कोरी मंत्री के दूसरे ओएसडी होंगे जिसे सरकार ने हटाया है।

