राजनीतिक कार्यक्रमों में अब निजी स्कूल बस का अधिग्रहण नहीं होगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये निर्देश अफसरों को जारी कर दिया है । दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रायपुर में आयोजित किसान आभार रैली के लिए दुर्ग-भिलाई में स्थित निजी स्कूलों से लगभग 500 स्कूली बस का अधिग्रहण किया गया था । इसके साथ ही निजी स्कूलों ने छात्रों के पालकों को संदेश भेजकर सोमवार को कक्षाएं नहीं लगने की सूचना दे दी थी | ऐसे मेँ जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और उसे तत्काल प्रभाव से रिलीज करने का निर्देश दिया ।
आपको बता दें कि स्कूल बस के अधिग्रहण की वजह से राजधानी की 20 से ज्यादा स्कूलों में बस की सुविधा बन्द कर दिया गया था, वहीं कई स्कूलों में छुट्टी का भी एलान कर दिया गया था । लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बच्चों को होने वाली असुविधा से उन्हें मुक्ति मिल गयी । निजी स्कूलों ने छात्रों के पालकों को संदेश भेजकर सोमवार को कक्षाएं नहीं लगने की सूचना दे दी थी | मौजूदा शैक्षणिक सत्र में हड़ताल, आकस्मिक छुट्टियों और चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के कारण पहले ही स्कूलों में पढ़ाई काफी पीछे चल रही है | ऐसे में परीक्षा में परिणाम बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं | सबसे ज्यादा समस्या बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की है, जिन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करना है |