राजनादगांव में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा 

0
15

मनोज सिंह चंदेल 

राजनादगांव | शराब तस्कर पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,20 पेटी गोवा शराब के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया  गिरफ्तार पुलिस ने आज शराब तस्करो पर बडी कार्रवाई की है,डोंगरगढ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरमुन्दा चौक में पुलिस ने  घेरा बन्दी कर 20 पेटी मध्यप्रदेश की शराब पकड़ी है,पकड़ी गई अंग्रेजी गोवा शराब की कीमत लगभग 90 हजार बताई जा रही है,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे,उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन को भी जप्त कर लिया है ।

https://youtu.be/LTC5ApXHblQ