राजनांदगांव में सेक्स रैकेट का पर्दफ़ाश ,तीन युवक समेत चार युवती गिरफ्तार |

0
16

राजनांदगांव | राजनांदगांव के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है | पुलिस ने होटल के मालिक सहित 3 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने इसके पास से शक्तिवर्धक दवाई ,कॉन्डोम और अन्य सामान पुलिस ने जप्त किए है | फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है | फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है |    


बताया जा रहा है कि काफी समय से इलाके में चल रहे देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी  |  जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित एक लॉज में देह व्यापार चल रहा है | जिसके बाद  पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर लॉज के कमरों में दबिश दी | पुलिस ने  लॉज से 3 युवक और 4 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में दबोचा | पूछताछ करने पर लॉज संचालक ने पुलिस को उचित जवाब नहीं दिया | कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है | मालिक सहित 3 युवक और 4 युवतियों पर मामला दर्ज कर लिया है | बता दें कि दो महीने पहले भी इसी इलाके से पुलिस ने संदिग्ध हालत में 12 जोड़ों को पकड़ा था |