राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जीई रोड से लगे गुड़ाखू लाईन स्थित पिंटू मोबाइल शॉप में लाखों रूपये के मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है | घटना बीती देर रात की है | शहर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की घटना से अन्य दुकानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चोर कार लेकर पहुंचे थे और पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी दूसरी ओर घुमाया। इसके बाद दुकान से सामान निकालकर कार में भर लिया और मौके से फरार हो गए |
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर सीएसपी सहित कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। यहां नेशनल हाईवे होने की वजह से रात भर वाहनों की आवाजाही भी होती रहती है इसके बावजूद चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। वहीं पूरा मामला कोतवाली थाने से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुआ। इस पूरी चोरी की घटना में लगभग 50 लाख से अधिक के मोबाइल फोन और अन्य सामानों की चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
