राजनांदगांव नक्सलियों के भारी मात्रा में डंप बरामद , 5 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण |

0
11

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावे के जंगल से नक्सलियों का 4 डम्प को बरामद किया गया है ।  आत्मसमर्पित नक्सली कुमारसाय और पहाड़ सिंह की निशानदेही पर भावे जंगल से 500-500 लीटर के सिंटेक्स टैंक में छुपाकर रखे गए 10 किलो के 7 कूकर, पांच किलो के आठ कूकर, 15 किलो का स्टील डिब्बा, वॉकी टॉकी, रिकॉर्डर, रिमोट बनाने का किट शामिल है । बरामद सामान में बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली वर्दी, सिविल कपड़ा, राशन के समान सहित बडी़ संख्या में सामान बरामद किया है । डीआईजी रतन लाल डांगी ने सर्चिंग पर निकले जवानों को बधाई देते हुए इसे नक्सली मोर्चे पर बड़ी कामयाबी बताया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए आगे भी गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया ।

छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नागपुर में रहकर शहरों में काम करने वाली 5 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली सरिता उर्फ सुशीला उर्फ रेखा मंडावी ने आत्मसमर्पण   किया । दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता और डीआईजी रतन लाल डांगी के समक्ष  किया आत्मसमर्पण  | यह महिला एमएमसी जोन इंचार्ज दीपक उर्फ मिलिन्द तेलतुम्बड़े के नेतृत्व में काम करती थी । आईजी ने महिला को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि सौंपी । सरिता 2011 से नक्सल संगठन में शामिल होकर काम कर रही थी । 8 बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रह चुकी है ।

आत्मसमर्पण नक्सली ने ज्यादातर वक्त नागपुर शहर में नक्सलियों के नेटवर्क को मजबूत करते हुए बीताया है । वहीं जंगलों में मूवमेंट के दौरान सरिता अपने साथ कार्बाइन राइफल रखती थी ।