राजनांदगांव के मानपुर में पुलिस और नक्सलीयो के बीच मुठभेड़ , भारी मात्रा में सामान बरामद |

0
15

राजनांदगाव \ ऋतुराज वैष्णव \

जिले के धुर नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों की मांद में घुसकर हमला किया |  कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली बचकर भाग निकले, लेकिन इस दौरान उन्हें अपने कई अहम सामानों को छोड़कर भागना पड़ा |  सुरक्षा जवानों ने मौके से बड़ी संख्या में नक्सल सामानों का जखीरा बरामद किया है |  पुलिस और नक्सलियों की यह मुठभेड़ बुकमरका पहाड़ में हुई |  दरअसल नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान अन्य बलों के साथ बुकमरका पहाड़ में सर्चिंग के लिए निकले थे |  नक्सलियों की खाक छान रहे जवानों का  कैंप बनाकर डेरा डाले करीब 50 नक्सलियों से आमना सामना हुआ | इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग और गोलीबारी भी हुई | लेकिन जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए | नक्सलियों के भागने के बाद जब जवान कैम्प स्थल पर पहुंचे तो यहां माओवदियो का भारी भरकम सामान उनके हाथ लगा | जिसे जवानों ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया | फ़िलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है | 

https://www.youtube.com/watch?v=6IAdNFgDaa0&feature=youtu.be