रायपुर / हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर की घटना के बाद रायपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है | महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जा रहे है | राजधानी रायपुर में पुलिस कई ऐसे स्थानों को चिन्हित करेंगी , जहां महिलाओं के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है | शहर में कई ऐसे स्थान है, जहां युवतियों का अक्सर आना-जाना रहता है | इन स्थानों में बदमाशों और मनचलो की मौजूदगी उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है | लिहाजा उन स्थानों में पुलिस की तैनाती किये जाने की तैयारी की गयी है | इसके अलावा ऐसे इलाको में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है | संवेदनशील इलाको का पता करने के बाद पुलिस उन स्थानो की निगरानी भी करेगी | पुलिस ने महिलाओ – युवतियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा के हर संभव उपाय किये गए है |
रायपुर रेंज के आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, एसएसपी आरिफ शेख ने सभी थानेदार और अन्य अधिकारियो की बैठक ली | इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया कि महिलाओ- युवतियों व नाबालिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी में कोई कोताही नहीं बरते | आईजी छाबड़ा ने कहा कि इनकी सुरक्षा के लिए अब कोई इकाई, विशेष सेल का नहीं है, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है |
एसपी आरिफ शेख ने कहा कि जिन स्थानों से महिलाएं व युवतियां ज्यादा या देर रात तक आना -जाना करती है, उन स्थानों की मॉनिटरिंग और यथासंभव सुरक्षा के इंतजाम किए जाए | खासकर शहर के आउटर के इलाको में जाने वाले युवक -युवतियो पर नजर रखे | उन्होंने महिलाओ की शिकायतो और उनसे संबधित पेंडिंग अपराधों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए |