रायपुर / रायपुर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है | सप्ताह भर के भीतर ये तीसरा मौका है जब पुलिस सेक्स रैकेट पकड़ा है | पुलिस ने इस बार राजेंद्र नगर थाना इलाके में संचालित ग्लैमर्स स्पा सेंटर और एम्ब्रेसिया कॉलोनी के एक मकान से सेक्स रैकेट पकड़ा है। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अचानक रेड की कार्रवई की। स्पा सेंटर से 4 युवती और दो युवक के अलावा एम्ब्रेसिया कॉलोनी के मकान से भी 4 युवतियां समेत एक युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पकड़ी गई सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। रायपुर के अलावे कुछ लड़कियां दूसरे जिलों से भी है। पुलिस अभी लड़कियों से पूछताछ कर रही है। माना यह भी जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुछ चौकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस सभी के खिलाफ देहव्यापार कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।
