गरियाबंद जिले के जंगल उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में शनिवार को राजकीय पशु एक वन भैंसा मृत पाया गया । मृतक मिले इस वन भैंसे का जुगाड़ू है | जुगाड़ू को रेडियो कॉलर भी लगा था, जिससे फारेस्ट हेड ऑफिस में कंप्यूटर के द्वारा देखा जाता था । बताया जाता है कि जुगाड़ू पिछले दो हफ्तों से बीमार चल रहे थे,अन्य भैसीयो के संपर्क हेतु गांव पहुंच जाता था | वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन डाक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम | रायपुर से कल वाइल्डलाइफ के वन संरक्षक रवानाकल होगा जो जुगाड़ू का पोस्टमार्टम करेगी | अधिकारियों ने जुगाड़ू की मौत की पुष्टि की |
उदंती अभयारण्य के कुर्रूभाठा, जुगांड़ जंगल के आसपास जुगांडू वनभैंसा हमेशा विचरण करता था । इस वजह से इसका नाम जुगांडू रखा गया था । कई बार यह वनभैंसा गांव में भी प्रवेश कर जाता था । पूरे देश में विलुप्त होते वनभैंसे को छत्तीसगढ़ में राजकीय पशु का दर्जा दिया गया है और उदंती अभयारण्य में इनका संरक्षण जारी है ।