उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। सरिया में तीन बाइक सवार युवको ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है | युवको ने एक राइस मिलर कर्मचारी का रास्ता रोककर चार लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए । सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है | सूचना पर सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक मौके पर पहुंचे और मुआयना किया ।घटनास्थल से कुछ ही दूर राजेंद्र अग्रवाल का मकान है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें लुटेरे कैद हो गए हैं । वे घटना के बाद रायगढ़ से सरिया की ओर भागते दिख रहे हैं । सरिया पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है । फिलहाल, पुलिस लुटेरों की पतासाजी में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार पोस्ट आफिस रोड खरसिया निवासी 51 वर्षीय राजेश कुमार अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम फगुरम में हनुमान राइस मिल का संचालक है । उन्होंने 28 मई को अपने कर्मचारी वीरेंद्र राठौर को सरिया में एक व्यवसायी से रुपए लाने के लिए भेजा था । वीरेंद्र सरिया के व्यवसायी सभापति चार लाख रुपए लेकर फगुरम लौट रहा था । अभी वह सरिया थाना के बड़े मानिकपुर चौक के पास पहुंचा कि बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उसका रास्ता रोककर मारपीट कर उसके पास रखे चार लाख रुपए को लूटकर फरार हो गए । जिसके बाद जे वीरेंद्र राठौर ने घटना की सूचना मोबाइल से राइस मिल के संचालक राजेश कुमार अग्रवार को दी । सूचना मिलते ही इन्होंने आनन-फानन में चंद्रपुर थाना पहुंचकर घटना के बारे में बताया । वहां से बताया गया कि घटना क्षेत्र सरिया थाना के अंतर्गत आता है, तो फिर अपने कर्मचारी के साथ सरिया थाना पहुंचे और वारदात की जानकारी दी ।
तुरंत नाकेबंदी की होती, तो पकड़े जाते लुटेरे
इस मामले में पुलिस ने ढिलाई बरती । सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार तीन युवक सरिया की ओर भागते दिख रहे हैं । यदि पुलिस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए सभी मार्गों की नाकाबंदी कर आसपास के थानों को लुटेरों के हुलिए की सूचना दे देती, तो संभवत: लुटेरे पकड़े जा सकते थे । बहरहाल, एएसपी के निर्देश के बाद सरिया पुलिस लुटेरों को पकडऩे में सक्रिय हो गई है । पूरे क्षेत्र में मुखबिरों की जाल बिछाकर सीसीटीवी से मिले हुलिए के आधार पर लुटेरों की पतासाजी की जा रही है ।
किसी परिचित के शामिल होने का अंदेशा
जिस तरह से सरिया से वसूली कर लौट रहे कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई है, उससे घटना में राइस मिल संचालक, सरिया के उक्त व्यवसायी या कर्मचारी के किसी परिचित के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है । लुटेरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि कर्मचारी सरिया से वसूली कर लौट रहा है । हो सकता है कि लुटेरे सुबह से ही उसे ताक रहे हों । आरोपियों ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से लूट के इस वारदात को अंजाम दिया है ।