केंद्र सरकार की सहमती से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है | जिसमे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के सीनियर भाजपा नेता रमेश बैस को राज्यपाल बनाया गया है । रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है । छत्तीसगढ़ के सीनियर भाजपा नेता और सात बार के सांसद रमेश बैस को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था । अब ये खबर आयी है कि रमेश बैस को त्रिपुरा का नया राज्यपाल बनाया गया है । रायपुर के 35 साल तक सांसद रहे रमेश बैस भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। वो केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं । वही आनंदीबेन पटेल का है जो अब मध्य प्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल होंगी | इससे पहले राम नाईक यूपी के राज्यपाल पद पर थे | वहीं, लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है | इधर, बिहार के राज्यपाल के रूप में फागू चौहान लाल जी टंडन की जगह लेंगे | जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल | इनके अलावा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है |
राजनितिक सफर
रमेश बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी थे । वे 1989 में रायपुर, मध्यप्रदेश से 9वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोक सभा में फिर से निर्वाचित हुए थे । उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया । 9 जनवरी 2004 – मई 2004 केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण और वन मंत्रालय । 5 अगस्त 2007 उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया । 30 सितंबर 2000 – 29 जनवरी 2009 केंद्रीय राज्य मंत्री, सूचना और प्रसारण । 29 जनवरी 2015 उन्हें सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया । 29 जनवरी 2003 – 8 जनवरी 2004 केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खान मंत्रालय । बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में रमेश को टिकट नहीं दिया उसकी जगह से सुनील सोनी को मैदान में उतारा था |