रमन सिंह का ट्वीट – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जनता ने आपको प्रदेश की बागडोर सौंपी थी और आपकी सरकार से एक सर्वर नहीं संभाला गया |

0
12

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2 मई को होने वाली प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) की परीक्षा स्थगित किये जाने को लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीखा हमला किया है | रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार प्रशासनिक स्तर पर हर मामले में फेल हो चुकी है, सरकार इनसे सम्हाले नहीं संभल रही । उन्होंने कहा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । यह घोर प्रशासनिक लापरवाही है , परीक्षा के लिए एक्जाम कन्ट्रोलर तक नहीं बनाया गया था । 

रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है ”  मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी जनता ने आपको प्रदेश की बागडोर सौंपी थी और आपकी सरकार से एक सर्वर नहीं संभाला गया। पीईटी परीक्षा के लिए युवा दिन-रात मेहनत करते हैं, अगर थोड़ी गंभीरता से आप भी मेहनत कर लेते तो वे सर्वर ठीक होने की प्रतीक्षा की जगह परीक्षा की चिंता कर रहे होते” |



रमन सिंह ने यह भी कहा कि हमने 15 वर्षों तक सरकार चलाई कभी एक दिन भी डेट आगे नहीं बढ़ानी पड़ी । सभी परीक्षाएं समय पर हुई और रिजल्ट समय पर निकले । बच्चे रातदिन मेहनत करके जब परीक्षा केन्द्रों में पहुंचने तक उन्हें बताया गया कि परीक्षा नहीं हो सकेगी । उन्होने कहा छात्र साल भर तैयारी करने के बाद परीक्षा नहीं दे पा रहे , उन्हें कह दिया जाता है कि सर्वर नहीं संभल रहा । सर्वर कौन संभालेगा , इसमें छात्रों का क्या दोष है । कोई माफी मांग रहा है कोई जांच कर रहा है । हर एक्जाम में कंट्रोलर बनाना अनिवार्य होता है । इस एक्जाम के लिए कंट्रोलर तक नहीं बनाये गये थे। मुख्यमंत्री माफी मांगने की बजाय यह सुनिश्चित करें कि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो ।