रकसगंडा जलप्रापत में तैरती हुई मिली युवती की लाश , दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका |

0
10

सरगुजा | छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित रकसगंडा जलप्रपात के डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में अज्ञात युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । गौरतलब है कि जिले के सीमावर्ती चांदनी बिहार पुर से लगे रकसगंडा जलप्रपात से करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश  ग्रामीणों और मछुआरों ने देखी, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी |  ग्रामीणों से मिली सूचना पर चांदनी बिहारपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव बाहर निकालने के बाद पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस जांच में में जुटी है | युवती की शिनाख्ती नहीं हो पाई है | 

गौरतलब है कि रकसगंडा जलप्रपात में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं |  आशंका जताई जा रही है कि लोग पिकनिक मनाने आए रहे होंगे और उक्त घटना को अंजाम दिया होगा | बताया जा रहा है लाश करीबन 6-7 दिन पुरानी है, मृतका की उम्र 18 से 22 के बीच लग रही है | युवती के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में इसकी हत्या कर दी गई है।