भिलाई / भिलाई के वैशाली नगर में घर के अंदर बुधवार सुबह एक युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया | वैशाली नगर के ईडब्ल्यूएस 542 आवास के आस-पास रहने वाले लोगों ने बदूब से परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के जवानों ने घर के अंदर देखा तो युवक की सड़ी हुई लाश स्टोर रूम में दिखाई दी |
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद जांच शुरू की गई। मृत युवक की पहचान रवि सिंह के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि लाश तीन से चार दिन पुरानी हो सकती है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है |