यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी ठोकर , तीन गंभीर रूप घायल |

0
32

बसना से सारंगढ़ जा रही जीत ट्रैव्लस की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई | जानकारी के मुताबिक बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बिटांगीपाली गांव के पास जीत ट्रैवल्स की बस को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी |  बस में लगभग 35 यात्री थे, जिसमें 3 लोग गंभीर बताएं जा रहे है और 25 यात्रियों को मामूली चोटें आई है | मौके पर बसना पुलिस पहुंची | जिसके बाद घायलों को बसना के अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर किया गया |

 बतादें कि ट्रक की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क से दूर गड्डे में जा गिरी |  पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और जाँच में जुटी है|