रायपुर / जैश ए मोहम्मद ने आठ अक्टूबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की धमकी दी है। इसी दिन दशहरा भी है, लिहाजा स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होना तय है , इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे दुर्ग समेत रायपुर रेलवे स्टेशन को हाई एलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रविवार से आरपीएफ स्टेशन पर ड्रोन कैमरे से स्टेशन के सभी इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखेगी। इसके साथ ही स्टेशन में शादी वर्दी और यूनिफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार नजर रख रहे हैं। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, हमारे जवान स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।

दरअसल त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। रायपुर स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है। दिवाली, दशहरा और छठ पूजा के दौरान स्टेशन में यात्रियों की संख्या आम दिनों की तुलना 10 गुना तक बढ़ जाती है। इसलिए रेलवे अब एक दिन में करीब आठ घंटे ड्रोन उडाएगा और भीड़ की रिकार्डिंग करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर एक से छह के साथ पूरे स्टेशन परिसर में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर में वर्तमान में 76 प्वाइंटों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। आरपीएफ की टीम कंट्रोल रूम से लगातार स्टेशन से आने और जाने वालों पर नजर रख रही है। लेकिन सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न, हो इसके लिए ड्रोन से भी नजर रखनी शुरू कर दी गई है।
