जशपुर / कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है | ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा जनपद पंचायत के बगडोल गांव में | जहां सीआरपीएफ के जवान अनिल पैंकरा ने दो दुल्हन के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई , और जन्मों जनम के बंधन में बंध गए। दरअसल अनिल ने लगभग 4 साल पहले अपनी पहली पत्नी से सामाजिक रीति रिवाज से शादी की थी | इसके बाद दोनों ख़ुशी ख़ुशी साथ रहने भी लगे | लेकिन अनिल और उसकी पत्नी को इस बात का मलाल था कि उनके कोई बच्चे नहीं है | दरअसल अनिल के परिवार में कोई उसका वारिस नहीं है | जिसे देखते हुए पारिवारिक रजामंदी से अनिल ने दूसरी शादी की |
सीआरपीएफ के जवान अनिल को गांव की एक अन्य युवती सीमा से प्रेम था जिससे शादी की बात तय की गई। अनिल ने अपने प्रेम संबंध के बारे में अपनी पत्नी व परिवार से बात की नतीज़तन उसकी पत्नी, प्रेमिका सीमा के साथ अनिल की शादी के लिए तैयार हो गई। तीनों परिवारों के बीच बैठकों का दौर चला और यह तय किया गया कि अनिल की फिर से शादी की जाएगी और इस बार दुल्हन एक नहीं बल्कि दो होगीं। पारिवारिक रजामंदी के बाद सामाजिक रीति रिवाज के साथ एक ही मंडप में अनिल ने दोनों से शादी की। पहली पत्नी और उसकी प्रेमिका दोनों को दुल्हन बनाकर बैठाया गया और अनिल ने अग्नि को साक्षी मानकर दोनों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।
हालांकि क़ानूनी नजरिये से देखा जाये तो हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार कोई भी शादीशुदा व्यक्ति अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी नहीं कर सकता | दो दुल्हन के साथ शादी करने वाला अनिल पैंकरा सीआरपीएफ का जवान है | फिलहाल उसकी पोस्टिंग बनारस इलाके में है | हालांकि उसने पारिवारिक वंश बढ़ाने के लिए 18 मई को दूसरी शादी की है। इन सब के बीच मंडप में एक दूल्हे से दो दुल्हन की इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।
