प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू]
जशपुर | शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत प्राचार्यों और विभिन्न विषय शिक्षकों की आगामी 26 दिनों तक चलने वाली एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 20 जून से प्राचार्यों की कार्यशाला से प्रारंभ होने जा रही है ।
जशपुर जिले में संचालित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु प्राचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला 20 जून को संकल्प शिक्षण संस्थान में आयोजित है । जिला शिक्षा अधिकारी बी आर ध्रुव ने सभी प्राचार्यों को इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने बताया कि जिले के शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों की कार्यशाला के प्रथम सत्र में जिले के कलेक्टर द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जाएगी उसके बाद शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया जायेगा और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर परीक्षा परिणाम की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में पदस्थ शैक्षणिक स्टाफ की जानकारी लेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने की दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी।
