“यमराज” से कहकर हत्या के आरोपी धरती पर बुलाएं  ,कोर्ट में याचिका दायर कर की मांग 

0
7

महाभारत ऐसी ग्रंथ है जिसमे पौराणिक कहानियों का पता चलता है ,उन्ही में से एक सावित्री और सत्यवान की कहानी है | कैसे सावित्री अपने पति सत्यवान को यमराज से दोबारा हासिल किया था । ये तो हुई पुरानी कहानी ,लेकिन हाल में अक्षय कुमार और परेश रावल की एक फिल्म आई थी | ओह माय गॉड फिल्म में परेश रावल भगवान पर केस कर देते हैं |  भूकंप में बर्बाद हो गई अपनी दुकान का क्लेम हासिल करने के लिए |  मामला कोर्ट तक पहुंचता है |  ऐसा ही एक मामला कलकत्ता हाईकोर्ट में आया है |  हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यमराज को आदेश देने की बात कही गई है  | हाईकोर्ट से अपील की गई है कि मर चुके दो आरोपियों को यमलोक से वापस बुलाया जाए और अगर यमराज कोर्ट का आदेश नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाए | 

मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का है |  1984 में गरुलिया जिले के समर चौधरी और उनके दो बेटों ईश्वर और प्रदीप ने किसी से मारपीट की थी |  इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई |  9 फरवरी 1987 को अलीपुर अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को पांच साल जेल की सजा सुनाई |  मार्च 1987 में आरोपियों ने कलकत्ता हाईकोर्ट में सजा के फैसले को चुनौती दी |  हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर सजा पर रोक लगा दी |  1993 में प्रदीप और 2010 में समर की मौत हो गई |  इसके अलावा जून 2006 में आरोपी पक्ष के वकील हाईकोर्ट के जज बन गए |  पैरवी के लिए वकील न होने की वजह से आरोपियों का परिवार हाईकोर्ट को ये नहीं बता सका कि आरोपियों की मौत हो चुकी है |  16 जून 2016 को मामले में फैसला आया और हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा | 

कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मरने के बाद हत्या के मामले में दो दोषियों की सजा बरकरार रखे जाने के बाद दोनों के परिजन ने अनुरोध किया है कि इस संबंध में मृत्यु के देवता यमराज को निर्देश दिया जाए कि वह दोनों को धरती पर वापस भेजें ताकि वे अपनी सजा पूरी कर सकें । परिजनों ने अनुरोध किया है, यदि यमराज इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए ।