रायपुर / छत्तीसगढ़ कोटे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम में शामिल एक मात्र मंत्री रेणुका सिंह को जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर रेणुका सिंह के रुप में आदिवासी को स्थान मिला है। मोदी की पहली सरकार में भी यहां से आदिवासी विष्णु देव साय को ही केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया था।
तेजतर्रार छवि वाली रेणुका इससे पहले राज्य की पूर्ववर्ती रमन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी । बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक रेणुका सिंह को मैदान में उतारा. तेजतर्रार छवि वाली रेणुका सिंह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी खेलसाय सिंह से था. आदिवासी नेता रेणुका सिंह को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत मिली. इसके बाद इन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है |
