मेरिट सूची में आने वाले जिले के 9 विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित ।

0
42

उपेन्द्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

लगन, मेहनत एवं दृढ़ निश्चय के साथ विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया । कु.निशा पटेल 10 वीं की प्रावीण्य सूची में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर ।

रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी लगन, मेहनत, दृढ़ निश्चय से विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है और जिले का नाम रोशन किया है। आगे निरंतर बढ़ते रहिए और अपने लक्ष्य तक पहुंचिये। कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने रायगढ़ जिले का गौरव बढ़ाया है। कलेक्टर ने सभी बच्चों से उनके अनुभव जाने और बच्चों ने अनुभव साझा करते हुए अपना उद्देश्य बताया। उन्होंने सार्थक सफलता के लिए बच्चों के शिक्षकों को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के टॉपटेन में रायगढ़ जिले के बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित की है। इनमें अभिनव विद्या मंदिर पुसौर कक्षा 10वीं की छात्रा कु. निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अर्जित करके प्रावीण्य सूची में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही है। निशा पटेल 7-8 घंटे कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य तक पहुंंची है और आगे डॉक्टर बनना चाहती है। उनके पिता कृषक है। जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर की कु.रानी भगत कक्षा 10 वीं में 97.67 प्रतिशत के साथ चौथे रेंक पर रही है और डॉक्टर बनना चाहती है। आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव के श्री युगल किशोर नायक कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवे रेंक पर रहे। वे अपने जिले के कलेक्टर से प्रभावित होकर कलेक्टर बनने की ईच्छा जाहिर की है। जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर के राज सिंह कक्षा 10 वीं में 97.17 प्रतिशत के साथ सातवें रेंक पर रहे। वे कलेक्टर बनना चाहते है। जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर के कु. भावना पटेल कक्षा 10 वीं में 97 प्रतिशत के साथ आठवां रेंक पर रही और डॉक्टर बनना चाहती है। सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला के सुशील कुमार पटेल कक्षा 10 वीं में 97 प्रतिशत के साथ 8 वां रेंक पर रहे। वे रेल्वे में अपना कैरियर बनाने की ईच्छा जाहिर किए है। मोना मार्डन उ.मा.वि.बरमकेला के कु. बिंदिया चौधरी कक्षा 12 वीं में मेरिट में 94.80 प्रतिशत 8वां रेंक के साथ रायगढ़ जिले में प्रथम स्थान पर रही है। वे पी.एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारी कर रही है आगे कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है। शास.कन्या उ.मा.वि.सरिया के कु.सीमा प्रधान कक्षा 12 वीं में 94.20 प्रतिशत के साथ 10 वां रेंक पर रही है। सीमा शासकीय स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण की है और आगे कड़ी मेहनत करके कलेक्टर बनना चाहती है। अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के नरेश चौहान कक्षा 12 वीं में 94.20 प्रतिशत के साथ 10 वां रेंक पर रहे है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दिप्ती अग्रवाल एवं विद्यार्थियों के पालक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।