राजनांदगांव | जिला पुलिस बल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जिला पुलिस बल ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि महिला नक्सली सुडियाल गांव में करवा रही थी । इसी दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर महिला नक्सली को धर दबोचा ।
बता दें कि राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर के बुकमरका पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली घायल हुई थी | महिला नक्सली के कमर में गोली लगी थी | जिसका सूड़ियाल में इलाज हो रहा था | सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस उसे गिरफ्तार कर मानपुर लेकर आई है | घायल महिला नक्सली की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में प्राथमिक उपचार के बाद राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है। घायल महिला नक्सली का नाम कमला है, जो कि बस्तर के सुकमा जिले से यहाँ पहुंची थी |
गौरतलब है कि मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल से महिलाओं के ब्रांडेड अंडर गारमेंट से लेकर रेमंड कंपनी के 200 मीटर रेमंड का कपड़ा, बासमती चावल, नेस्ले के दूध पैकेट से लेकर कई और सामान मिले हैं । हालांकि CRPF की ओर से जब जवाबी कार्रवाई की गई तो नक्सली नाले के पीछे छिपकर भाग निकले थे। इस बाद जब सीआरपीएफ की टीम ने पूरे इलाके की सर्चिंग की तो उन्हें ये सब सामान मिले । रेमंड कंपनी के काले रंग के कपड़े के चार थान से 50 से ज्यादा वर्दियां सिलाई जा सकती हैं । महिला नक्सलियों के ब्रांडेड अंडर गारमेंट भी बड़ी संख्या में पाए गए हैं । इसी तरह बासमती चावल, दूध पैकेट, दवा, तौलिए-चादर, प्लास्टिक स्टूल, मोटोरोला के नए चार्जर के अलावा कुकर में रखे गये पांच किलो वजनी बम भी बरामद किया गया है। सीआरपीएफ अफसरों का कहना है कि इस क्षेत्र में काफी समय से नक्सलियों ने डेरा जमाया था ।
