मुंगेली / दो युवकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया | दोनों युवकों ने फेसबुक पोस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है | कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने थाने में इसकी शिकायत की है | नेताओं की दलील है कि इससे मुख्यमंत्री और मंत्री का अपमान हुआ है | कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है |
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दोनों युवकों के नाम रामदुलार साहू और मुकेश साहू हैं. दोनों युवकों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला के दर्ज किया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि दोनों युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.